सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति रंजन गोगोई भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) नियुक्त किये जा सकते हैं।
भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने सरकार को इस पद के लिए उनके नाम की सिफारिश की है।
यह एक आदर्श परंपरा है कि मुख्य न्यायाधीश अपनी सेवानिवृत्ति से पहले अपने उत्तराधिकारी मुख्य न्यायाधीश का नाम सरकार को भेजते हैं।
वर्तमान मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा इसी साल 2 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और वरिष्ठता के अनुसार न्यायमूर्ति गोगोई अगली पंक्ति में है।
प्रक्रिया के अनुसार केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पिछले महीने भारत के मुख्य न्यायाधीश से उनके उत्तराधिकारी के नाम के प्रस्ताव की मांग की थी।
केन्द्र सरकार ने अगर सिफारिश को मंजूर कर लिया तो न्यायमूर्ति गोगोई 2 अक्टूबर को मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ले सकते है।
यह भी याद रखने वाली बात है कि न्यायमूर्ति गोगोई सुप्रीम कोर्ट के उन चार वरिष्ठ न्यायाधीशों में से एक थे जिन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मुख्य न्यायाधीश मिश्रा के कामकाज पर सवाल उठाए थे।
Follow @JansamacharNews