Rajya Sabha

ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए भाजपा उम्मीदवार

कांग्रेस से त्यागपत्र देकर आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को भारतीय जनता पार्टी (Bhartiy Janata Party) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से राज्यसभा (Rajya Sabha) का उम्मीदवार बनाया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, भारत का भविष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है।  वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काम करना चाह रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम को हुई थी।

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और चुनाव चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी राज्यसभा (Rajya Sabha)  चुनाव के लिए चयनित नामों की संख्या 9 है।

राज्यसभा (Rajya Sabha )के लिए उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है:

  1. असम से भुवनेश्वर कालीता,
  2. बिहार से विवेक ठाकुर
  3. गुजरात से अभय भारद्वाज
  4. गुजरात से ही श्रीमती रमीलाबेन
  5. झारखंड से दीपक प्रकाश
  6. मणिपुर के लिएसेबा महाराजा
  7. मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)
  8. महाराष्ट्र से श्रीमंत उदयना राजे भोसले और
  9. राजस्थान से राजेंद्र गहलोत।

केंद्रीय चुनाव समिति ने असम एवं महाराष्ट्र के राज्य सभा (Rajya Sabha) चुनाव के एक.एक सीट अपने सहयोगी दलों को देने का निर्णय किया है। इनमें महाराष्ट्र से

आरपीआई के रामदास आठवले और

असम से बुस्वजीत डाइमरी चुनाव लड़ेंगे।

 ज्योतिरादित्य सिंधिया

इससे पहले आज ही कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर भाजपा में शामिल हो गए।

उन्हें नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल किया गया था।

सिंधिया ने कल कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

मीडिया को संबोधित करते हुए, नड्डा ने कहा, भाजपा में ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रवेश पार्टी में आने वाले परिवार के सदस्य जैसा है।

उन्होंने कहा, सिंधिया पार्टी में एक मुख्यधारा के नेता के रूप में काम करेंगे।