Swimming pool_Sushama

कनाड़ा में स्विमिंग पूल में डूबने से कन्नौज के इंजीनियर और बेटे की मौत

कनाड़ा में स्विमिंग पूल swimming Pool में डूबने से कन्नौज के एक साफ्टवेयर  इंजीनियर और उनके बेटे की मौत हो गई।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को  कनाडा में भारत के उच्चायुक्त विकास स्वरूप से तुरंत एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके बेटे के पार्थिव अवशेषों को वापस भारत भेजने की व्यवस्था करने को कहा है।

श्रीमती स्वराज ने उच्चायुक्त स्वरूप से कहा कि भारतीय नागरिकों के पार्थिव शरीरों को भारत भेजने में धन के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए।

कनाडा की सीबीसी वेबसाइट के अनुसार 38 वर्षीय राम निवास मिश्रा को उनके दो बेटों के साथ 23 अप्रैल को सेंट जेम्स अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के स्विमिंग पूल swimming Pool से निकाला गया था। इन लोगों को सुबह गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। मिश्रा का सोमवार रात निधन हो गया। लड़के अस्पताल में ही हैं।

हिंदू सोसाइटी ऑफ मैनिटोबा के अध्यक्ष अजय पांडे ने कहा कि यह वास्तव में दुखद है।

राम निवास मिश्रा और उनके दो बेटे श्रेयान (11साल) और आरव (10 साल) को रविवार शाम गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।

बताया जाता है कि बाद में छोटे बेटे की भी मौत हो गईं।

मिश्रा की पत्नी सदमे की स्थिति में अस्पताल में हैं। स्व. मिश्रा उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले थे।