Kanvariyas -pilgrims- arrive in Gurugram with water from the Ganga river on July 16, 2017.
सावन के महीने में शिव के भक्तों की वार्षिक तीर्थयात्रा है कांवड़ यात्रा। हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री से बड़ी संख्या में भक्तजन गंगा नदी के पवित्र जल को लेकर अपने अपने स्थानों की ओर जाते हैं। जल लाने वाले तीर्थयात्रियों को कांवड़िया कहा जाता है। कांवड़िया गंगा के पवित्र जल से अपने अपने मंदिरों और शिवालयों में ले जाते हैं और भगवान शिव का स्नान भी कराते हैं। एक प्रकार से यह जल साधना का उत्सव भी कहा जाता है जिसमें जल की भी अभ्यर्थना की जाती है।
Follow @JansamacharNews