कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने शनिवार सुबह 11 बजे राज्य विधानसभा का एक दिवसीय सत्र बुलाया है।
यह सत्र सदन में नव गठित येडियुरप्पा सरकार को विश्वास मत प्राप्त करने के लिए बुलाया गया है।
सत्र 11 बजे शुरू होगा जब नव निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई जाएगी।
राज्यपाल ने भाजपा विधायक केजी बोपैया को प्रोटिम अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह 4 बजे भाजपा सरकार द्वारा विश्वास मत प्राप्त करने की कार्यवाही के दौरान सदन की अध्यक्षता करेंगे।
शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक विधानसभा में शनिवार शाम चार बजे शक्ति परीक्षण का आदेश दिया था।
यह आदेश कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर की याचिका पर न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी की अध्यक्षता में गठित तीन न्यायाधीशों की पीठ ने दिया।
Follow @JansamacharNews