Militants

कश्मीर में आतंकवादी हमलों में 15 सुरक्षाकर्मी घायल

नई दिल्ली, 14 जून (जनसमा) | मंगलवार को कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा किये गये एक के बाद एक हमलों में कम से कम 15 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों में सीआरपीएफ के जवान भी है। वहीं चार पुलिसकर्मियों और दो सैनिक भी घायल हुए हैं।

इसके अलावा आतंकवादियों ने अनंतनाग में सेवानिवृत्त जस्टिस मुजफ्फर अतार के घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया और वहां रखे शस्त्र लेकर भाग गए।

आकाशवाणी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आतंकवादियों ने दक्षिण और उत्तर कश्मीर क्षेत्रों में  हमले किए ।

Security beefed up outside Justice (Retd.) Muzaffar Attar’s residence after militants attacked security personnel outside his residence and fled away with their arms in Anantnag on June 13, 2017. (Photo: IANS)

सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा जिले में ग्रेनेड हमले में 9 सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हैं जिनमें से 3 जवानों को सेना के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं।

बंदूकधारियों ने अनंतनाग के अंचीडोरा में सेवानिवृत्त जज के पुलिस गार्ड रूम पर हमला किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल होगए।

पुलवामा में पुलिस थाने पर ग्रेनेड फैंकने की घटना में दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोट लगीं। उत्तर कश्मीर के सोपोर में सेना के शिविर पर गोलियों की बौछार की गई किन्तु कोई नुकसान नहीं हुआ।

पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में सीआरपीएफ शिविर की ओर एक ग्रेनेड फैंका गया लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ । एक अन्य ग्रेनेड हमले में त्राल इलाके के लरगाम में दो सैनिक घायल हो गए।