नई दिल्ली, 20 अक्टूबर | बॉलीवुड हस्तियां अवसाद या शरीर को लेकर शर्मिदगी के बारे में खुलकर अपने विचार रखती हैं, जबकि परिणीति चोपड़ा जीवन के अन्य पहलुओं को तो साझा करना पसंद करती हैं, लेकिन निजी जीवन के प्यार के बारे में वह नहीं चाहतीं कि दूसरों को पता चले।
परिणीति ने फोन पर आईएएनएस को बताया, “मैं अपने जिंदगी के प्यार के मामले को निजी रखना पसंद करती हूं, क्योंकि यहां बहुत ताक-झांक की जाती है। दुनिया में कई लोग हैं जो आपको देख रहे हैं और परख रहे हैं। मैं बस ये चीजें अपने और अपने साथी के बीच नहीं चाहती। मुझे इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए।”
परिणीति (27) का कहना है कि एक अभिनेत्री के रूप में उनका जीवन सबके लिए खुली किताब है और जीवन में घटने वाली अन्य बातों को वह साझा करना पसंद करती हैं।
सार्वजनिक तौर पर मुखर कलाकारों के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा कि यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप क्या जानकारी देना चाहते हैं और क्या नहीं देना चाहते हैं।
परिणीति ने फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ (2011) से फिल्म जगत में शुरुआत की थी। ‘इश्कजादे’ फिल्म को पाना और अन्य फिल्मों का अच्छा या खराब प्रदर्शन करने को वह संघर्ष मानती हैं।
उन्होंने कहा कि फिलहाल वह अच्छी स्थिति में हैं। अभिनेत्री का मानना है कि नीरस भरे पल उन्हें प्रभावित करते हैं। अभिनेत्री के मुताबिक, वह परिपक्व होने के साथ जीने का अंदाज सीख रही हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता खुद को सकारात्मक और ऊर्जावान मानती हैं।
परिणीति जल्द ही ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews