Kejariwal

एमसीडी चुनाव में हमसे गलती हुई, इसकी जांच करेंगे : केजरीवाल

नई दिल्ली, 29 अप्रैल। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार के तीन दिन बाद मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार इस पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर एक खत पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि उन्‍होंने चुनाव में हमने गलती की है। उन्होंने शनिवार को स्वीकार किया कि उनसे ‘गलती हुई’ और वह ‘आत्मनिरीक्षण कर इसकी जांच करेंगे।’ केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “पिछले दो दिनों में मैंने कई स्वयंसेवियों और मतदाताओं से बात की। वास्तविकता स्पष्ट है।”

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “आत्ममंथन करने का समय है। ऐसा नहीं करना गलती होगी। हम मतदाताओं और स्वयंसेवियों के आभारी हैं। बहानेबाजी का नहीं, काम करने की जरूरत है।”

उल्‍लेखनीय है कि दिल्‍ली और गोवा की चुनावी असफलता के बाद अपने ही गढ़ दिल्‍ली में एमसीडी चुनावों में आप को करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। केजरीवाल ने एमसीडी में भाजपा की जीत के बाद यह प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने एमसीडी की 270 सीटों में से 181 पर जीत दर्ज की थी, जबकि आप 48 और कांग्रेस 30 पर ही सिमट गई।

पिछले 10 वर्षों से सत्‍ता में काबिज भाजपा ने एमसीडी चुनावों में दो-तिहाई बहुमत से कामयाबी हासिल की। नतीजों के बाद से ही आप के भीतर इस्‍तीफों का दौर शुरू होने के बाद असंतोष की सुगबुगाहट देखने को मिली है।

ताजा कड़ी में आप के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि पार्टी के पास नेतृत्व में बदलाव का विकल्प खुला हुआ है, क्योंकि जब ‘लोगों के बीच हमें लेकर एक अविश्वास है, ऐसे में अपनी हार का इल्जाम पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर लगाना गलत है।’

अरविंद केजरीवाल के नजदीकी माने जाने वाले कुमार विश्वास ने एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा कि आप को 23 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम चुनाव में मिली हार पर ‘आत्ममंथन’ करने की जरूरत है।