नई दिल्ली, 9 जनवरी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नाम पर स्कैम हो रहा है। बीजेपी बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में हेराफेरी कर रही है। स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने बीजेपी के सामने घुटने टेक दिए हैं।
उन्होंने और उनकी पार्टी ने आज चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत की है। अगर चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी।
केजरीवाल का कहना है कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने दिल्ली के जाट समुदाय से चार बार ओबीसी आरक्षण का वादा किया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। दिल्ली के जाट समाज को भी केंद्र की ओबीसीसूची में शामिल किया जाए।
उनका कहना था कि इस मुद्दे पर मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि वो दिल्ली के जाट समाज को उनका हक़ दें।
Follow @JansamacharNews