केजरीवाल ने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Oath

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ अरविन्द केजरीवाल व मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने आज अपने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ (Oath)  ली।

केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मनीष सिसोदिया ने शपथ (Oath) ली और उसके बाद अन्य सभी 5 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आप नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ (Oath) दिलाई।

आम आदमी पार्टी ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 62 सीटें जीतकर मिसाल कायम की और तीसरी बार सत्ता पर लौटी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आठ सीटें हासिल कीं।

पिछले मंत्रिमंडल के सभी छह मंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, गोपाल राय, राजेंद्र गौतम और कैलाश गहलोत  मंत्रिमंडल में बने रहेंगे।

सुरक्षा के मद्देनज़र शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लगभग दो हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी।

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली निवासियों से कहा आपने किसी को भी वोट दिया हो, लेकिन मैं सभी का मुख्यमंत्री हूं । आप को वोट देने वालों का भी,भाजपा को वोट देने वालों का भी,कांग्रेस को वोट देने वालों का भी।

उन्होंने साफ-साफ कहा  ‘‘चुनाव प्रचार के दौरान हमारे खिलाफ बोलने वाले विरोधियों को आज हमने माफ कर दिया है।’’

अरविंद केजरीवाल कहते हैं, “दिल्ली ने भारत की राजनीति के लिए एक नया मानक बनाया है। इसने भारत की राजनीति को बदल दिया है।”

केजरीवाल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि पीएम मोदी का आशीर्वाद मिलता रहे ताकि दिल्ली के कल्याण के लिए काम कर सके।