तिरुवनंतपुरम, 29 अक्टूबर | केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वयोवृद्ध नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस.अच्युतानंदन ने शनिवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ केरल सरकार की लड़ाई की प्रशंसा की। अच्युतानंदन ने संवाददाताओं से कहा, “भ्रष्टाचार पर सख्ती बरती जा रही है और मैं उम्मीद करता हूं कि यह आगे भी जारी रहेगी।”
पूर्व मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक जैकब थॉमस के नेतृत्व में सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। गत दो दिनों में ब्यूरो ने अतिरिक्त मुख्य सचिव रैंक के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के घर में छापेमारी की।
दोनों आईएएस अधिकारी वित्त सचिव के.एम. अब्राहम और श्रम सचिव टॉम जोस के खिलाफ सतर्कता अदालत के निर्देश पर जांच की जा रही है। इन दोनों के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
संयोग से जोस आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और ये छापेमारी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के मुख्य सचिव एस.एम. विजयानंद और मुख्यमंत्री पी.विजयन से मुलाकात के एक दिन बाद हुई।
विजयानंद ने शनिवार को कहा कि उन्हें सतर्कता विभाग से अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है। “रिपोर्ट मिलने के बाद समुचित कदम उठाए जाएंगे।”
जोस शनिवार को संवाददाताओं से मुखातिब होने वाले थे। बताया जाता है कि वह अब कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं। अब्राहम ने थॉमस के खिलाफ मुख्यमंत्री विजयन को लिखा है।
विजयन ने कहा कि अगर अब्राहम के घर में अनुचित तरीके से सतर्कता निरीक्षण हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी।
यहां अब्राहम के घर में छापेमारी करने वाले एक अधिकारी को शुक्रवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews