टोरंटो , 03 मार्च। शनिवार को खालिस्तानी समर्थकों ने टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय दूतावासों के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
मीडिया में आई ख़बरों में कहा गया है कि इससे पहले शुक्रवार को कनाडा के सरे में भारतीय उच्चायोग के कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश के एक दिन बाद
प्रदर्शन का आयोजन अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने किया था। एसएफजे ने कहा कि निज्जर की हत्या का बदला लेने की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया गया।
टोरंटो और वैंकूवर में दोनों वाणिज्य दूतावास सप्ताहांत के लिए बंद होने के कारण कामकाज प्रभावित नहीं हुआ। पुलिस ने उस इमारत को सुरक्षित रखने के लिए घेराबंदी करदी। इसी ईमारत में वाणिज्य दूतावास है। पोलिस ने बैरिकेडिंग भी की और और प्रदर्शनकारियों को दूर रखा गया।
भारत द्वारा निज्जर को आतंकवादी घोषित करने के बाद, कनाडाई सरकार ने भारत पर उसकी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया और भारत और कनाडा के बीच संबंधों में खटास आ गई।
Image from X (twitter)
Follow @JansamacharNews