Kharge allegation, the government is moving towards ending reservation.

खड़गे का आरोप, सरकार आरक्षण खत्म करने की ओर बढ़ रही है

चंडीगढ़, 22 मई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार आरक्षण खत्म करने की ओर धीरे-धीरे बढ़ रही है।

उन्होंने यहाँ कहा कि सबसे पहले BJP-RSS के नेताओं ने दो तिहाई बहुमत मिलने पर संविधान बदलने की बात की। इसमें सांसद अनंत हेगड़े, लल्लू सिंह, साक्षी महाराज आदि का नाम भी शामिल है। उनकी इन बातों से स्पष्ट था कि वे आरक्षण खत्म करने की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं।

खड़गे ने कहा कि बीते 10 साल में लाखों नौकरियां गायब हैं। छात्रों की स्कॉलरशिप भी कम कर दी गई। ED, CBI और इनकम टैक्स जैसी जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

ये संविधान को कमजोर करने की निशानी है।

📍