नई दिल्ली, 17 मई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस द्वारा लाए गए खाद्य सुरक्षा क़ानून में ग़रीबों का अनाज दोगुना होगा – 5 किलो के बजाय अब 10 किलो!
पोस्ट में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2013 में क़रीब दो तिहाई भारतीयों को राशन की गारंटी देने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून लेकर आई थी। 2024 का हमारा न्याय पत्र खाद्य सुरक्षा सुधारों को और आगे ले जाने की गारंटी देता है।
खड़गे ने कहा, हम वादा करते हैं —
हम राशन प्रणाली का विस्तार करेंगे, दाल और कुकिंग ऑयल को भी इसमें शामिल करेंगे।
जनसंख्या बढ़ने पर राशन के लिए पात्रता को नियमित रूप से अपडेट करेंगे।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट, 2013 के आधार पर पी.डी.एस., आई.सी.डी.एस. (ICDS) और मध्याह्न भोजन योजना (Mid Day Meal) को पूरा करने के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित की जाएगी।
कांग्रेस इंदिरा कैंटीन खोलने के लिए राज्य सरकारों के साथ सहयोग करेगी जो रियायती भोजन की पेशकश करेगी जैसा कि कर्नाटक और राजस्थान में किया गया है।
कक्षा 8 से कक्षा 12 तक मध्याह्न (Mid Day Meal) भोजन की गारंटी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह व श्रीमती सोनिया गाँधी द्वारा पारित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून, 2013 ने 10 वर्षों के लिए भुखमरी और ग़रीबी के ख़िलाफ़ सुरक्षा जाल प्रदान किया है।
नया पी.डी.एस. इस पहल को एक कदम आगे ले जाएगा। इससे बेहतर पोषण मिलेगा, महँगाई से राहत मिलेगी और श्रमिकों एवं स्कूली बच्चों को विशेष रूप से लाभ होगा।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बृहस्पतिवार को ओडिशा के कंधमाल में कहा कि देश में 30 लाख सरकारी पद ख़ाली पड़े है, जो पिछले 10 सालों में नहीं भरे गये। इन 30 लाख में से 15 लाख पदों पर दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज का हक़ था।
उन्होंने वादा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही हम इन सारे ख़ाली पदों को भरेंगे।
खड़गे ने कहा कि 15 अगस्त 2024, यानी सरकार बनने के 2 महीने में, यह काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने गारंटी भी दी है कि हम —
➡️हर युवा को “पहली नौकरी पक्की” की गारंटी जिसमे उसे ट्रेनिंग के साथ-साथ सालाना 1 लाख का वेतन मिलेगा।
➡️देश को “पेपर लीक से मुक्ति” दिलाएँगे।
➡️“युवा रोशनी” में युवाओं के लिए 5 हज़ार करोड़ रुपये का नया Startup Fund
खड़गे ने कहा, कंधमाल देश में हल्दी उत्पादन में बहुत आगे है। यहां की हल्दी को GI Tag मिला लेकिन भाजपा ने हल्दी को MSP नहीं दी। आज भी किसान यहाँ परेशान है। किसानों को अपनी फ़सल के लिए सही Market नहीं मिलती। BJD सरकार का वायदा था कि राज्य में सभी 314 ब्लॉकों में Cold Storage सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन 20 साल बाद भी वो वायदा अधूरा है। 2005 में जब BJD-BJP सरकार बनी तो वादा किया था कि हर ब्लाक में वो 35% irrigations facilities 2011-12 तक देंगे। 20 साल से वादा अधूरा है। केंद्र में प्रधानमंत्री जी वादा करते है कि हम किसानों की आय दोगुनी करेंगे। भाजपा सरकार में आय तो दोगुनी हुई नहीं, किसानों का क़र्ज़ ज़रूर दोगुना हुआ।
Follow @JansamacharNews