पंजिम, गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हो रहे भारत के 49वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई ) में क्या कुछ है, जानते हैं :
- दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर 4.30 बजे से उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण होगा और youtube.com/pibindia के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव दिखाया जाएगा।
- उद्घाटन समारोह में सूचना और प्रसारण मंत्रालय की पहल पर फिल्म सहायता कार्यालय लॉन्च किया जाएगा।
- इस अवसर पर दर्शकों को ओपनिंग फिल्म ‘द एसपर्न पेपर्स’ की झलक दिखाई जाएगी। फिल्म के निदेशक जूलियन लैनडाइस हैं।
- भारतीय पैनोरमा के लिए ज्यूरी द्वारा 26 फीचर और 21 गैर फीचर फिल्में प्रदर्शन के लिए चुनी गई हैं।
- फीचर फिल्म ज्यूरी ने भारतीय पैनोरमा 2018 की ओपनिंग फीचर फिल्म के रूप में शाजी एन करूण निर्देशित फिल्म ओलू का चयन किया है।
- गैर फीचर फिल्म ज्यूरी ने भारतीय पैनोरमा 2018 की ओपनिंग गैर फीचर फिल्म के रूप में आदित्य सुहास जंभाले निर्देशित फिल्म खरवास का चयन किया।
- 49वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में फोकस देश इजराइल हैं।
- कंट्री फोकस पैकेज के लिए मुम्बई स्थिति इजराइल के कोन्सुलेट जनरल के सहयोग से 10 फिल्में चुनी गई हैं।
- कंट्री फोकस वर्ग में ओपनिंग फिल्म अवि नेशेर की ‘द अदर स्टोरी’ होगी।
- स्टेट फोकस वर्ग में भारतीय राज्यों की फिल्मों पर फोकस किया जाएगा और एक राज्य विशेष की कला और संस्कृति पर प्रकाश डाला जाएगा।
- फोकस राज्य झारखंड है और 24 नवम्बर, 2018 को समारोहों के हिस्से के रूप में झारखंड दिवस मनाया जाएगा।
- झारखंड पैकेज की फिल्मों में डेथ इन द गंज, रांची डायरिज, बेगम जान तथा अन्य फिल्में हैं।
- एनीमेशन फिल्म वर्ग में भारतीय स्टूडियों के सहयोग से तैयार लगभग 3 अंतर्राष्ट्रीय फीचर लेन्थ फिल्में दिखाई जायेंगी।
- फिल्म समारोह के दौरान खुले स्थान पर बड़े स्क्रीन पर फिल्में दिखाई जाएंगी।
- खेलो इंडिया ब्रांड के विस्तार के रूप में 49वें आईएफएफआई में भारतीय खेल हस्तियों पर बनी फिल्में दिखाई जायेंगी।
- इन फिल्मों में गोल्ड, मैरीकॉम, भाग मिल्खा भाग, 1983, एमएसडी द अनटोल्ड स्टोरी एंड सूरमा शामिल हैं।
- मास्टर क्लास और इनकनवरसेशन में जानी.मानी फिल्म हस्तियां भाग लेंगी। इन हस्तियों में प्रसून जोशी, डैन ओलमैन, श्रीकर प्रसाद, अनिल कपूर, सुमित इसरानी, बोनी कपूर, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, डेविड धवन, वरूण धवन, रोहित धवन, जयराज,कौशिक गांगुली, शाजी करूण, श्रीजीत मुखर्जी, श्रीधर, श्रीराम राघवन, अनुपमा चोपड़ा, भावना सोमैया, जयसन हैफोर्ड, मेघना गुलजार, लीना यादव तथा गौरी शिंदे शामिल हैं।
- समारोह के दौरान दिवंगत फिल्म हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
- यह हस्तियां हैं स्वर्गीय शशि कपूर, श्रीदेवी, एम करूणानिधि, कल्पना लाजमी, टेरेंस मार्श, मिलोस फोरमैन तथा ऐनेवी कोट्स को अतंरराष्ट्रीय श्रद्धांजलि दी जाएगी।
- दृष्टि बाधित बच्चों के वर्ग में बच्चों को शोले तथा हिचकी फिल्म भी दिखाई जाएगी।
- 49वें आईएफएफआई फिल्म समारोह में टयूनिशिया की फिल्म को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।