मुंबई, 7 नवंबर | बॉलीवुड गायक-कंपोजर अंकित तिवारी का कहना है कि लोकप्रिय गजल ‘कोई फरियाद’ को फिल्म ‘तुम बिन 2’ के लिए दुबारा ‘तेरी फरियाद’ बनाना कहानी की जरूरत थी। तिवारी ने आईएएनएस को बताया, “शुरुआत में, मैं इस क्लासिक गाने को दुबारा बनाने को लेकर असमंजस में था, क्योंकि फिल्म के 15 वर्ष होने के बाद आज भी यह गजल लोगों के जेहन में है। इस कारण फिल्म के निर्देशक अनुभन सिन्हा से लंबे बातचीत के बाद, मैंने इस गाने को वर्तमान समय के अनुसार बनाया है। ‘तेरी फरियाद’ को दुबारा बनाना कहानी की जरूरत थी।”
नए गाने में ऑरिजनल ट्रैक के कुछ भाग शामिल हैं। इस गाने को रेखा भारद्वाज ने आवाज दी है। सिन्हा ने दिवंगत गजल गायक जगजीत सिंह की गाई कुछ पंक्तियों को भी बनाए रखा है। यह 2001 में आई फिल्म ‘तुम बिन’ का दूसरा भाग है, जिसे सिन्हा ने लिखा और निर्देशित किया है। उन्होंने भूषण कुमार के साथ इस फिल्म का निर्माण किया है।
गाने के साथ न्याय करने के सवाल पर तिवारी ने कहा, “दोनों गानों की तुलना करना ठीक नहीं है। एक म्यूजिक कंपोजर होने के नाते मैंने इस गाने को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाने की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर लोगों ने गाने को काफी सराहा है।”
अंकित तिवारी ‘सुन रहा है ना तू’, ‘गलियां’ और ‘तू है कि नहीं’ जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि अरिजीत सिंह से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।
उन्होंने कहा, “मैं कंपोजर से गायक बना हूं। हालांकि, यहां बेहद प्रतिस्पर्धा है। हम दोनों ने साथ काम किया है। उन्होंने मेरे कंपोज किए कई गानों पर गाया है, जिसमें ‘दिल चीज तुझे दे दी’, ‘इश्क मुबारक’ और ‘देख लेना’ शामिल है।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews