नई दिल्ली,22 जुलाई (जनसमा)। संजय कोठारी, आईएएस (एचआई 78) (सेवानिवृत्त) को राष्ट्रपति का सचिव बनाया गया है। कोठारी वर्तमान में लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे।
इसके साथ भरत लाल, आईएफओएस (जीजे 88) की राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्ति की गई है।
कोठारी को प्रशासन और पर्यटन क्षेत्र का व्यापक अनुभव है। उनकी दक्षता प्रशासनिक सुधारों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण रही है। 2007 में प्रकाशित उनकी पुस्तक ‘गुडगर्वनेंस इनिसिएटिव्ज एण्ड रिफोर्म’ की प्रशासनिक क्षेत्र में खासी चर्चा हुई थी।
फोटो यू ट्यूब से साभार: संजय कोठारी
ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन, नई दिल्ली के प्रतिष्ठित फेलो अशोक मलिक को राष्ट्रपति का प्रेस सचिव बनाया गया है।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दो साल की प्रारंभिक अवधि के लिए इन नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है।
Follow @JansamacharNews