नई दिल्ली, 26 जुलाई | केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकवादी की गिरफ्तारी ‘बड़ी सफलता’ है। रिजिजू ने साथ ही कहा कि इससे पाकिस्तान की संलिप्तता का खुलासा हो गया है। रिजिजू ने संवाददाताओं से कहा, “जिंदा आतंकवादी को पकड़ना एक बड़ी सफलता है। इससे पाकिस्तान की योजना खुलकर सामने आ गई है। कुपवाड़ा में आतंकवादी की गिरफ्तारी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है।”
इससे पहले रक्षा सूत्रों के हवाले से खबरों में कहा गया था कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नौगाम क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादी मारे गए और एक को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने कहा, “आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अभी जारी है।”
अधिकारी ने कहा, “ऐसा लगता है कि आतंकवादियों के समूह ने हाल ही में पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसपैठ की होगी।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews