नई दिल्ली,24 जून। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश में कुशीनगर हवाई अड्डे ( (Kushinagar Airport) को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ( International Airport) के रूप में घोषित किए जाने को स्वीकृति दे दी है।
कुशीनगर उत्तर प्रदेश में एक बौद्ध तीर्थस्थल (Buddhist pilgrimage) है, जहाँ गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था।
कुशीनगर गोरखपुर से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित है।
कुशीनगर हवाई अड्डा (Kushinagar Airport) श्रावस्ती, कपिलवस्तु, लुंबिनी (कुशीनगर खुद एक बौद्ध सांस्कृतिक स्थल है) जैसे बौद्ध सांस्कृतिक स्थलों के निकट स्थित है और “अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे” के रूप में घोषित होने से हवाई यात्रियों के लिए संपर्क में सुधार होगा, साथ ही उन्हें प्रतिस्पर्धी लागत वाले यात्रा के ज्यादा विकल्प मिलेंगे।
अंतरराष्ट्रीय सीमा (International border) के काफी नजदीक होने के कारण यह सामरिक लिहाज से काफी अहम स्थान है।
Follow @JansamacharNews