नई दिल्ली, 17 जुलाई (जस)। रक्षामंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने लद्दाख सीमा (Ladakh Border) पर जवानों से कहा कि भारत की एक इंच जमीन(India’s land) भी दुनिया की कोई ताकत छू नहीं सकती, उस पर कोई कब्जा नहीं कर सकता।
ने आज सुबह लद्दाख (Ladakh) की लुकुंग चौकी पर भारतीय सेना (Indian Army) के जाँबाज जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जो कुछ भी अब तक बातचीत की प्रगति हुई है, उससे मामला हल होना चाहिए। कहाँ तक हल होगा इसकी गारंटी नहीं दे सकता।
चीन के साथ सीमा पर तनाव शुरू होने के बाद रक्षा मंत्री का लद्दाख सीमा (Ladakh Border) का यह पहला दौरा है।
उन्होंने कहा कि इतना यकीन मैं जरूर दिलाना चाहता हूँ कि भारत की एक इंच जमीन भी दुनिया की कोई ताकत छू नहीं सकती, उस पर कोई कब्जा नहीं कर सकता।
रक्षा मंत्री दिल्ली से अपने साथ मिठाइयों के डब्बे भी ले गए थे। उन्होंने जवानों को मिठाई भेंट की और उनके साथ अनौपचारिक तरीके से समय बिताते हुए उनका सम्मान किया और हौंसला बढ़ाया।
रक्षा मंत्री ने कहा कि इस समय सीमा विवाद (Border dispute) को सुलझाने के लिए बातचीत का दौर चल रहा है। मामला हल होना चाहिए।
रक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सीमावर्ती (Ladakh Border) अग्रिम क्षेत्रों के दो दिन के दौरे पर लेह में हैं।
रक्षा मंत्री ने सेना और वायु सेना के बीच समन्वय की तैयारियों का जायजा लिया, सीडीएस बिपिन रावत और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणेे भी उनके साथ हैं।
Follow @JansamacharNews