मध्य प्रदेश में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) तालाबों और झीलों की जानकारी पर आधारित लेक एटलस तैयार कर रहा है।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार पहले चरण में 48 जिला मुख्यालयों के अंतर्गत 270 तालाबों और झीलों की जानकारी पर आधारित एटलस तैयार किया गया है।
एप्को ने दूसरे चरण में सभी 51 जिलों के नगरीय क्षेत्र में आने वाले तालाबों की जिले वार जानकारी एकत्र कर जिला.स्तरीय लेक एटलस का कार्य सम्पादित किया है।
लेक एटलस के माध्यम से जन.सामान्य को स्थानीय तालाबों की पर्यावरण से संबंधित जानकारी मिलेगी।
Photo : Environmental Planning & Coordination Organisation
Follow @JansamacharNews