Tim Kaine

लैटिन अमेरिकी मूल के नागरिक अमेरिका का भविष्य : टिम केन

वाशिंगटन, 4 नवंबर | अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट प्रत्याशी टिम केन का कहना है कि ‘लैटिन लोग अमेरिका के भविष्य हैं।’ उन्होंने यह बात अरिजोना राज्य में लैटिन अमेरिकी मूल के नागरिकों (हिस्पैनिक) के समक्ष पूरी तरह स्पेनिश भाषा में दिए गए भाषण में कही। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, वर्जीनिया के सीनेटर केन ने होंडुरास स्थित दूतावास में काम के दौरान स्पेनिश भाषा सीखी और इसमें महारत हासिल की।

अमेरिका में आठ नवंबर को होने वाले मतदान से पांच दिन पहले केन ने अमेरिकी जनसंख्या की विविधता का जिक्र करते हुए लैटिन अमेरिकी नागरिकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

केन ने राज्य की राजधानी फीनिक्स में गुरुवार को कहा, “स्पेनिश इस देश में बोली जाने वाली पहली यूरोपीय भाषा है। सीनेट के इतिहास में कुछ वर्ष पहले मैंने पहली बार स्पेनिश भाषा में भाषण दिया था। मुझे लगता है कि यदि हम आव्रजन विधेयक पर चर्चा कर रहे हैं तो इसे स्पेनिश भाषा में बताने की जरूरत है। खास तौर पर तब जबकि इस देश में स्पेनिश भाषा बोलने वाले चार करोड़ लोग हैं।”

केन ने अपने श्रोताओं को याद दिलाया कि राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अभियान की शुरुआत ही मेक्सिकन प्रवासियों को अपराधी और दुष्कर्मी बताते हुए की थी।

उन्होंने कहा, “हिलेरी क्लिंटन (राष्ट्रपति पद के लिए डेमाक्रेट उम्मीदवार) और मैं, हम यह मानते हैं कि आप सब हमारे भाई-बहन हैं। हम आपके लिए लड़ेंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि यदि हिलेरी चुनाव जीत जाती हैं तो उनका प्रशासन कार्यभार संभालने के 100 दिनों के भीतर आव्रजन के संबंध में व्यापक सुधार को लागू करेगा।

–आईएएनएस

(फाइल फोटो)