Rajnath

हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियन्त्रण में

नई दिल्ली, 26 अगस्त  (जनसमा)|  हरियाणा में इस समय स्थिति नियन्त्रण में है। स्थिति पर सावधानी से निगरानी रखी जा रही है। हरियाणा के डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियन्त्रण में रखा जाएगा।

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को देशभर, हरियाणा और आस-पास के क्षेत्रों व जम्मू एवं कश्मीर में विशेष तौर पर कानून और व्यवस्था की स्थिति तथा आन्तरिक सुरक्षा की समीक्षा की।

राजनाथ के आवास पर हुई यह बैठक ढाई घंटे तक चली। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव महर्षि, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख राजीव जैन और गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी शामिल हुए।

 

गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा स्थिति सामान्य हो गई है ।  महर्षि ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से भी बात की। डीजीपी ने उन्हें बताया कि फैसले के बाद पंचकूला और सिरसा में स्थिति तनावपूर्ण रही, लेकिन अब सामान्य हो गई है। मौजूदा स्थिति में हम किसी पर दोष नहीं मढ़ सकते।”