नई दिल्ली, 16 नवंबर | केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने एलईडी एक्सपो 2016 को लेकर बुधवार को कहा कि एलईडी एक्सपो व सम्मेलन एलईडी के नवीनतम विकास और नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा। मैसे फैक्फर्ट इंडिया एलईडी उत्पादों और तकनीकों पर एलईडी एक्सपो और सम्मेलन का दो-चार दिसम्बर तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजन कर रहा है।
गोयल ने कहा, “पिछले दो वर्षों में उजाला योजना के माध्यम से सरकार नें देश में एलईडी बल्बों के बड़े पैमाने पर उत्पादन, वितरण और उपयोग को बढ़ावा दिया है, इससे पर्याप्त ऊर्जा बचत के साथ साथ इन बल्बों की कीमतों में भी उल्लेखनीय कमी आई है।”
उन्होंने कहा कि यह एक्सपो उद्योग के खिलाड़ियों, उद्यमियों, तकनीकी विशेषज्ञों, प्रदर्शकों ,आर्किटेक्ट , इंटीरियर डिजाइनर, लाइटिंग इंजीनियरों, डिजाइनरों, पेशेवर होटल, मॉल मैनेजमेंट, रेस्तरां, कार्यालय, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, निर्माण व रियल एस्टेट कंपनियों, भवन निर्माण ठेकेदार, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट, मोटर वाहन उद्योग और बड़े पैमाने पर जनता सहित विभिन्न भागीदारों के बीच विचार-विमर्श और बातचीत को सक्षम बनाएगा। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews