Lok Sabha Election 2024 : नई दिल्ली, 09 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बालाघाट में आयोजित चुनाव सभा में कहा कि भाजपा के तीसरे कार्यकाल में देश बड़े और ऐतिहासिक फैसले ले सके इसके लिए भाजपा को जनता का आशीर्वाद चाहिए।
उन्होंने कहा मोदी भक्त है महाकाल का। मोदी या तो जनता जनार्दन के सामने झुकता है या महाकाल के सामने। महाकाल से देशसेवा के लिए गालियां और अपमान को बर्दाश्त करना सीखा है और मैंने देशविरोधी ताकतों को अंजाम तक पहुंचाना भी सीखा है। मोदी इनकी गीदड़भभकियों से डरने वाला नहीं है।
विपक्ष पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी देश की सुरक्षा की बात करता है तो इंडी गठबंधन मोदी को गाली देता है। मोदी धारा 370 हटाता है तो इंडी गठबंधन पाकिस्तान की भाषा बोलने लगता है और मोदी गरीब कल्याण की गारंटी देता है। महिलाओं के लिए शौचालय बनाता है तो ये मोदी का मजाक उड़ाते हैं। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर इंडी गठबंधन मोदी को गाली देते हैं।
मोदी ने यह भी कहा कि इंडी गठबंधन के नेता सनातन धर्म को नष्ट करने की सौगंध खाकर इस चुनाव में उतरे हैं। भाजपा सरकार गरीबों के हक का पैसा सीधे गरीबों के खाते में भेज रही है। जिन्होंने गरीबों का पैसा लूटा है, अब उनके ऊपर कानून का शिकंजा भी कसा जा रहा है।
परिवारवादी पार्टियों के नेताओं के पास से सैकड़ों करोड़ रुपए बरामद हो रहे हैं लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता खुलेआम भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई रोकने के लिए रैलियां कर रहे हैं। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। भ्रष्टाचार का पैसा जिस जिस तिजोरी में गया है, उसे मैं बाहर निकालकर रहूंगा।
Follow @JansamacharNews