एलजी का एंड्रायड नूगा से लैस वी20 स्मार्टफोन जारी

न्यूयॉर्क, 7 सितम्बर | दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने अपना नवीनतम फ्लैगशिप स्मार्टफोन वी20 जारी किया है, जो गूगल के नवीनतम एंड्रायड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित पहला फोन है। अपने पूर्ववर्ती फोन वी10 की तरह ही वी20 भी दोहरे कैमरा प्रणाली से लैस है तथा इसका दूसरा डिस्प्ले फोन के ऊपर है।

द वर्ज की रपट में कहा गया है, “ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि वी20 न केवल हेडफोन जैक से लैस है, बल्कि यह संगीत के शौकीनों के लिए ऑडियोफिले ग्रेड फीचर्स से लैस है, जो संगीत की गुणवत्ता घटने नहीं देता है।”

एलजी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 32 बिट हाईफाई क्वेड डिजिटल टू एनॉलाग कंवर्टर (डीएसी) से लैस है, जो किसी स्मार्टफोन में पहली बार दिया गया है। इसे मंगलवार को सैन फ्रांसिसकों में लांच किया गया।

क्वैड डीएसी से बेहद स्पष्ट और साफ आवाज सुनाई देती है। इसके संगत हेडफोन के साथ बिल्कुल वास्तविक आवाज सुनाई देती है।

वी20 में 5.7 इंच डिस्प्ले, 4जीबी रैम, 64जीबी रोम (माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है), क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। इसमें 3,200 एमएएच की बैटरी लगी है। इसका आगे का कैमरा 5 मेगापिक्सल है और पीछे दो कैमरे लगे हैं। मुख्य कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा आठ मेगापिक्सल का है।         –आईएएनएस