भोपाल,20 अप्रैल (जनसमा)। मध्यप्रदेश में शराब की नई दुकानें खोलने और शराब बेचने के काम में स्थानीय पुलिस किसी भी प्रकार सहयोग नहीं करेगी।
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ठेकेदारों द्वारा नई दुकानें खोलने के लिए पुलिस का सहयोग मांगे जाने पर सख्त आपत्ति की है। सिंह ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में शराब की दुकानें खुलवाने एवं शराब बिकवाने में जिला एवं स्थानीय पुलिस का किसी भी प्रकार का संरक्षण अथवा सहयोग नहीं होगा। गृह मंत्री ने बुधवार को इस आशय के निर्देश पुलिस महानिदेशक को भी दिए हैं।
सिंह ने कहा कि जनविरोध के बाद शराब का ठेकेदार अपनी दुकान को खुलवाने के लिए पुलिस के संरक्षण एवं सहयोग की अपेक्षा करता है । ऐसे स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी जनभावना के विपरीत है। अत: शराब की दुकान को खुलवाने अथवा शराब को बिकवाने में जिला या स्थानीय पुलिस का किसी भी प्रकार का सहयोग शराब ठेकेदारों को नहीं दिया जाये। गृह मंत्री ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करने और उनका कड़ाई से पालन करवाने को कहा है।
Follow @JansamacharNews