देश के अधिकांश राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बातचीत के दौरान अब तकप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया है कि दो सप्ताह के लिए लाॅकडाउन (Lockdown) का विस्तार किया जाए।
क्या COVID-19 संक्रमण के ज्वार को रोकने के लिए 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए?
मोदी इस विषय पर शनिवार 11 अप्रैल, 2020 को देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा, तो कोरोना (COVID-19) के खिलाफ हमारी लड़ाई औऱ मजबूत होगी’।
Image courtesy AIR
प्रधानमंत्री ‘ने कहा कि देश के अधिकतर लोगों ने इस बात को समझा और घरों में रहकर अपना दायित्व भी निभाया, हमने देशवासियों की जिंदगी बचाने का प्रयास किया है अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है।
प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि’जब मैंने राष्ट्र के नाम सन्देश दिया था, तो प्रारम्भ में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) और Social Distancing का पालन बहुत आवश्यक है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COVID -19 के खिलाफ लड़ाई में भविष्य की कार्रवाई का फैसला करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
बैठक 14 अप्रैल से परे पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) का विस्तार करने की अपील के मद्देनजर महत्वपूर्ण है। 24 मार्च को पूरे देश में 21 दिन का पूर्ण तालाबंदी लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई थी।
पंजाब और ओडिशा ने 14 अप्रैल से पहले तालाबंदी लॉकडाउन (Lockdown) का विस्तार करने की घोषणा की है जबकि देश भर में 21 दिन का बंद (Lockdown) मंगलवार को समाप्त हो रहा है।
Follow @JansamacharNews