Parliament

लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित,विकलांगता विधेयक पारित

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर | लोकसभा में शुक्रवार को विकलांग लोगों का अधिकार, 2014 विधेयक पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित होने के कारण पूरे शीतकालीन सत्र के दौैरान सदन में मात्र 19 घंटे ही कामकाज हुआ। सदन में संक्षिप्त चर्चा के बाद विकलांग लोगों का अधिकार, 2014 विधेयक पारित कर दिया गया।

वर्तमान सत्र के दौरान पारित होने वाला यह दूसरा विधेयक था और केवल इसी विधेयक पर सरकार व विपक्ष ने थोड़ी-बहुत चर्चा की।

सदन में हंगामे के बीच अनुपूरक अनुदान मांगों पर चर्चा हुई।

अध्यक्ष महाजन ने सदन को सूचित करते हुए कहा कि वर्तमान सत्र की कुल 21 बैठकों में मात्र 19 घंटे ही काम हुआ। बड़ी बात तो यह है कि यह 21 घंटा भी नहीं हो सका।

उन्होंने कहा कि हंगामे के कारण 91 घंटे 39 मिनट का समय बर्बाद हो गया।

महाजन ने कहा, “यह हमारे लिए ठीक नहीं है। इससे लोगों के बीच हमारी छवि खराब होती है।”

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि आगामी सत्रों में हंगामा नहीं होगा और हम सदन की कार्यवाही सुचारुपूर्वक चला पाएंगे।”  –आईएएनएस