चुनाव आयोग ने 9 फरवरी को उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर तथा बिहार में अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनावों की घोषणा की है। इन सीटों के लिए मतदान 11 मार्च को होगा।
इसके साथ ही बिहार के भभुआ और जहानाबाद विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए अधिसूचना इस महीने 13 तारीख को जारी की जाएगी और अगले महीने 11 तारीख को मतदान होगा। वोटों की गिनती 14 मार्च को होगी।
पिछले साल सितंबर में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए चुने गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गोरखपुर और फूलपुर सीट खाली कर दी थी। सांसद तस्लीमुद्दीन की मृत्यु के कारण बिहार की अररिया लोकसभा सीट भी रिक्त है।
बिहार विधानसभा के दो सदस्यों आनंद भूषण पांडे और मुन्द्रिका सिंह यादव की मृत्यु के कारण भभुआ और जहानाबाद सीट भी रिक्त होगई है।
आकस्मिक रिक्तियां भरने के लिए ये उपचुनाव कराये जारहे हैं।
Follow @JansamacharNews