Fifth phase _ EVM

सोमवार को 5वें चरण के लिए 7 राज्यों के 51 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान

लोकसभा चुनाव 2019  Lok Sabha Election 2019 के पांचवें चरण Fifth phase के लिए सोमवार को 7 राज्यों के 51 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान Polling  होगा।

लगभग 8 करोड़ 75 लाख मतदाता, 674 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

पांचवें चरण Fifth phase के लिए जिन राज्यों में मतदान होगा वह है बिहार, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल।

बिहार की 5, जम्मू कश्मीर की दो, मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों के लिए मतदान Polling  होगा।

इन सभी 51 निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार 04 मई की शाम समाप्त हो गया।

राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए भरसक कोशिश में लगे रहे।

बिहार

पांचवे चरण Fifth phase में 6 मई को बिहार के पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों  सीतामढ़ी, मधुबनी,मुजफ्फरपुर, सारण तथा हाजीपुर में वोट Polling  डाले जायेंगे।

पांच लोकसभा सीटों के लिए 6 महिला उम्‍मीदवार सहित 82 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों  में मतदाताओं की कुल संख्‍या 8766722 (8749847 सामान्‍य तथा 16875 सरकारी नौकरियों में कार्य करने वाले मतदाता) हैं।

इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्‍या 46 78401, महिला मतदाताओंकी संख्‍या 4088096 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्‍या 225 है। चुनाव सम्‍पन्‍न कराने के लिए 8899 मतदान केन्‍द्र बनाये गए हैं।

बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 में निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार विवरण:

निर्वाचन क्षेत्र मतदाता मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या उम्‍मीदवारों की संख्‍या
पुरूष महिला थर्ड जेंडर कुल
सीतामढ़ी 927085 823630 56 1750771 1,776 20
मधुबनी 944657 846458 51 1791166 1,837 17
मुजफ्फरपुर 920017 807730 32 1727779 1,748 22
सारण 891660 770235 27 1661922 1,711 12
हाजीपुर (अनुसूचित जाति) 978961 839189 59 1818209 1,827 11
कुल 4662380 4087242 225 8749847 8,899 82

राजस्थान

राजस्थान में 6 मई को  पांचवे चरण में Fifth phase 12 संसदीय क्षेत्रों – गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान Polling  होगा।

गंगानगर, बीकानेर, भरतपुर, करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं जबकि दौसा संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।

इन 12 लोकसभा सीटों के लिए 16 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 134 उम्मीदवार मैदान में हैं।

प्राप्त आंकड़ों के आधार पर कुल 23179623 मतदाता 5वें चरण Fifth phase  में मतदान Polling  करेंगे।

इनमें 23068868 मतदाता सामान्य वर्ग के तथा 110755 सेवा मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 12253615 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 10925883 है, और 125 मतदाता थर्ड जेंडर वर्ग के हैं।

इस चरण में सुचारू रूप से मतदान के लिए 23783 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

क्र. स. संसदीय क्षेत्र  

उम्मीदवारों की संख्या

कुल पुरुष महिला
1 गंगानगर 9 9 0
2 बीकानेर 9 9 0
3 चूरू 12 10 2
4 झुंझुनू 12 12 0
5 सीकर 12 11 1
6 जयपुर ग्रामीण 8 7 1
7 जयपुर 24 20 4
8 अलवर 11 11 0
9 भरतपुर 8 7 1
10 करौली-धौलपुर 5 5 0
11 दौसा 11 6 5
12 नागौर 13 11 2
कुल 134 118 16