नई दिल्ली, 16 अप्रैल। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान करा दिया है। मतदान 19 अप्रैल से से 1 जून तक, सात चरणों में होंगे। मतगणना 4 जून को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित होंगे। नई सरकार बनाने की तारीख 16 जून पहले से तय है।
तारीखों का एलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि साल 2024 पूरी दुनिया में चुनावी साल है. हमारी टीम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। हमें विश्वास है कि हम पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने के लिए तैयार हैं।
तारीखों के एलान के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू होगई है।
लोकसभा चुनाव 2024 में 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। देश में पुरुष मतदाताओं की संख्या 49.7 करोड़ है, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 46.5 करोड़ था। वहीं महिला मतदाता 47.1 करोड़ हैं जो पिछले चुनाव में 43.1 करोड़ थीं। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में लिंग अनुपात में सकारात्मक वृद्धि की सूचना दी है। देश में फिलहाल 82 लाख मतदाता 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं।
देश भर में में 19 अप्रैल से 1 जून तक लोकतंत्र का त्योहार मनाया जाएगा यानी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विभिन्न चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण की तारीख: 19 अप्रैल, दूसरे चरण: 26 अप्रैल, तीसरे चरण (गुजरात): 7 मई, चौथे चरण: 13 मई, पांचवें चरण: 20 मई, छठे चरण: 25 मई, सातवें चरण: 1 जून। चुनाव नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भी देश के सभी लोगों से मतदान करने की अपील की और कहा कि जिन जगहों पर केवल 5, 10 मतदाता हैं, वहां भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं और मतदान की व्यवस्था की गई है, इसलिए सभी को मतदान में भाग लेना चाहिए और मतदान अवश्य करें।
Follow @JansamacharNews