लोक सभा Lok Sabha के आगामी चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच सम्पन्न होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को 17वीं लोक सभा Lok Sabha के लिए होने वाले चुनावो की तारीखों की घोषणा कर दी।
देश भर में चुनाव सात चरणों में होंगे।
मतगणना 23 मई को होगी चुनावों के नतीजे उसी दिन 23 मई को आएंगे।
याद रहे लोक सभा Lok Sabha के सदस्यों की अधिकतम संख्या 543 है ।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने तारीखों का ऐलान रविवार शाम 5 बजे विज्ञान भवन में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
यह भी ध्यान में रखने की बात है कि पिछले लोकसभा Lok Sabha चुनाव की तारीखों की घोषाणा भी रविवार को ही की गई थी।
इस बार चुनावों की तारीख की घोषणा में दस से 15 दिन देरी हुई है।
लोक सभा के यह चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे।
Follow @JansamacharNews