लेखक, निर्देशक, पत्रकार एवं जाने-माने वृत फिल्म निर्माता बृजेन्द्र रेही ने नई दिल्ली में गुरुवार 11 जुलाई, 2019 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) को संसद भवन में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी पर केंद्रित पुस्तक ‘अटल जी ने कहा’ (Atal Ji Ne Kaha) भेंट की।
इस मौके पर बाँसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा भी मौजूद थे।
‘अटल जी ने कहा’ (Atal Ji Ne Kaha) पुस्तक में दिवंगत नेता के प्रधानमंत्री के रूप में दिये गये भाषणों के संकलन के साथ दुर्लभ चित्रों का संकलन भी शामिल किया गया है। साथ ही भारत के समग्र विकास के बारे में उनके विजन का समावेश भी हैं।
रेही ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पुस्तक के लिए विशेष संदेश लिखा है और कहा है कि अटल जी के भाषणों को पढ़ कर लोग विभिन्न विषयों पर उनकी स्पष्ट, सटीक व दूरदर्शी सोच से अवगत होंगे।
‘अटल जी ने कहा’ (Atal Ji Ne Kaha) पुस्तक से जनमानस को उनके विचारों की गहराइयों में जाने का अवसर मिलेगा।’ प्रधान मंत्री ने कहा।
Follow @JansamacharNews