Ravi Shankar prasad

लंदन का हैकथॉन प्रेस कांफ्रेंस कांग्रेस द्वारा प्रायोजित राजनीतिक स्टंट

लंदन का हैकथॉन प्रेस कांफ्रेंस कांग्रेस द्वारा प्रायोजित राजनीतिक स्टंट था। लोक सभा के चुनाव में हारने का बहाना ढूंढ रही है कांग्रेस।

यह आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि  भारतीय जनता पार्टी देश के लोकतंत्र और चुनाव आयोग जैसी विश्व की प्रतिष्ठित संस्था को बदनाम करने की कांग्रेस की साजिश की कड़ी निंदा करती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी के हर झूठ का भाजपा पर्दाफ़ाश करेगी।

उन्होंने सवाल पूछा कि कांग्रेस और उसके समर्थकों द्वारा लंदन में प्रायोजित ईवीएम हैंकिग में कपिल सिब्बल वहां क्या कर रहे थे़ ? वे वहां किस हैसियत से मौजूद थे?

रवि शंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि हैकिंग की पटकथा के लिए स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का सहारा लिया गया। आखिर इस झूठे के पीछे कौन है?

प्रसाद ने कहा कि प्रेस कांफ्रेंस के इनविटेशन में कहा गया था कि ईवीएम को हैक कर के दिखाया जाएगा लेकिन प्रेस कांफ्रेंस में कोई डेमो तक नहीं दिया गया। पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईवीएम हैकिंग का न तो कोई सबूत दिया गया और न ही पत्रकारों को कोई सवाल पूछने दिया गया।