हैदराबाद, 10 नवंबर | केंद्र द्वारा अमान्य घोषित किए गए 500 और 1,000 के नोटों को बदलने या जमा कराने के लिए गुरुवार को हजारों लोगों की भीड़ बैंकों में उमड़ी। बैंकों के खुलने से पहले ही पूरे हैदराबाद में शाखाओं में लंबी कतारें नजर आईं।
हालांकि घोषणा की गई थी कि बैंक सुबह आठ बजे खुल जाएंगे, लेकिन लेनदेन सुबह नौ बजे शुरू हुआ। आईसीआईसीआई जैसे कुछ बैंक लोगों के लिए नौ बजे खुल गए, वहीं कई सरकारी बैंक सुबह 10 बजे तक भी नहीं खुले।
यूसुफगढ़ में भारतीय स्टेट बैंक के बाहर कतार में खड़े एक ग्राहक राघव चारी ने कहा, “मैं दो घंटे से कतार में खड़ा हूं। अधिकारियों ने हमें बताया कि बैंक में लेनदेन 10.30 बजे शुरू होगा।”
हालांकि, रकम जमा करने पर कोई सीमा नहीं थी, लेकिन बैंक बड़ी राशि के लिए पैन नम्बर के लिए जोर दे रहे थे। अपने बैंक खातों से 10,000 रुपये निकालने वालों को भी अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा गया।
सफाबाद में भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में भी लंबी कतारें दिखाई दी।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य शहरों और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और अन्य स्थानों पर पुलिस को तैनात किया गया था।
तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अनुराग शर्मा ने सभी पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया था।
मुख्य सचिव एस.पी. टकर ने आंध्र प्रदेश के जिला कलेक्टरों को भी ऐसे ही निर्देश जारी किए।
आंध्र प्रदेश सरकार ने लोगों की मदद के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किया है। लोग किसी भी परेशानी की स्थिति में टोल फ्री नम्बर 1800-599-1111 पर संपर्क कर सकते हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews