अर्थव्यवस्था में कम नकदी पारदर्शिता लाएगी : रूडी

कोलकाता, 16 दिसम्बर | केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने प्रधानमंत्री की कैशलेस अर्थव्यवस्था पर जोर देने का स्वागत करते हुए कहा कि कम नकदी पारदर्शिता लाएगी। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री रूडी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “केंद्र सरकार के हिस्से के रूप में हम पूरी तरह कटिबद्ध हैं और हमें हमारे प्रधानमंत्री पर गर्व है, जिन्होंने देश में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की शुरुआत की है। देश के आम आदमी ने केंद्र सरकार के रुख का स्वागत किया है, क्योंकि वे समझते हैं कि कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था ज्यादा पारदर्शी तथा प्रभावी होती है।”

संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार बाधित होती कार्यवाही पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस हंगामे की वजह विपक्षी पार्टियों की बौखलाहट है।

उन्होंने कहा, “यह कहना गलत है कि सत्तारूढ़ पार्टी चर्चा से भाग रही है। हम पहले दिन से ही चर्चा के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री के फैसले को आम आदमी का समर्थन देखकर विपक्ष बौखला गया है।”

केंद्र सरकार की रिकगनिशन ऑफ प्रायर लर्निग प्रोग्राम के तहत सुनारों को प्रमाणित करने वाले राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद (एनएसडीसी) तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा, “देश में 35 लाख सुनार हैं, लेकिन इससे पहले कोई भी उनके कौशल को मान्यता देने आगे नहीं आया।”

उन्होंने कहा कि भारत के कौशल विकास पहल की राह में यह प्रमाणीकरण एक कीर्तिमान है।    –आईएएनएस