मोहाली (पंजाब), 29 नवंबर | भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मिली आठ विकेट से जीत के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों को इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाने का श्रेय दिया है। भारत ने मंगलवार को मिली जीत के बाद इंग्लैंड पर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त ले ली है।
राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था जबकि भारत ने विशाखापट्नम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 246 रनों से जीत हासिल की थी।
कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “निचले क्रम के बल्लेबाजों को रन बनाते देखना शानदार था, यह हमारे लिए गर्व की बात है। इससे विपक्षी टीम बैकफुट पर चली गई थी। अश्विन नंबर एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं। जडेजा शीर्ष 10 में हैं और जयंत का इस तरह की परिपक्वता दिखाना अच्छा साबित हुआ।”
भारतीय निचले क्रम में अश्विन (72) जडेजा (90) और जयंत (55) ने बल्ले से बेहतरीन योगदान देते हुए भारत को पहली पारी में 417 के स्कोर तक पहुंचाया था और 134 रनों की बढ़त दिलाई थी।
कोहली ने कहा, “कोई भी पिच ज्यादा स्पिन नहीं ले रही थी। हमने अच्छी क्रिकेट खेली। हम पहले से ज्यादा आत्मविश्वासी होते जा रहे हैं। हमने इस मैच में टॉस गंवाया, फिर उन्हें ऑल आउट किया। हमें इससे प्रोत्साहन मिला।”
अश्विन, जडेजा और जयंत की स्पिन तिगड़ी ने इस मैच में कुल 12 विकेट लिए।
कोहली ने जयंत और इस मैच में पदार्पण करने वाले करुण नायर की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, “जयंत ने मुझसे उनके मुताबिक फील्डिंग लगाने को कहा था। वह उनके स्पिनरों का विकेट लेना चाहते थे। जिस तरह से इन लोगों ने प्रदर्शन किया मैं उससे बेहद खुश हूं। करुण के लिए थोड़ा बुरा लगा लेकिन वह अच्छे बल्लेबाज हैं।”
कोहली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद समी और उमेश यादव की भी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, “हमारे तेज गेंदबाजों को उनके बल्लेबाजों का जल्दी विकेट लेना भी अच्छा रहा। समी का चोट से बाहर आना हमारे लिए अच्छा साबित हुआ। वह पहले से ज्यादा मेहनती हो गए हैं। वह पहले से ज्यादा फिट और मजबूत होकर टीम में लौटे हैं।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews