भोपाल, 5 सितंबर (जस)। मध्यप्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने कहा है कि राज्य सहकारी आवास संघ को सुदृढ़ बनाने के लिये इसके सिविल विंग को सुदृढ़ बनाया जायेगा। साथ ही देश का पहला बिल्डिंग मैटीरियल बैंक स्थापित किया जायेगा। सारंग सोमवार को आवास संघ के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण कर रहे थे।
सहकारिता राज्य मंत्री ने बताया कि आवास संघ के अंतर्गत एक बिल्डिंग मैटीरियल बैंक बनाया जायेगा जिसके जरिये हम आम लोगों के अलावा शासन के विभिन्न विभाग को निर्माण कार्य के लिये रेत, सीमेंट, गिट्टी और ईंट जैसी निर्माण सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध करवायेंगे।
सहकारिता राज्य मंत्री सारंग ने कहा कि आवास संघ को घाटे से उबारना और उसे सहकारिता की मुख्य धारा में लाने की एक बड़ी चुनौती है। इसके लिये एक सुनियोजित रणनीति तैयार की गयी है, जिस पर चरणबद्ध अमल किया जायेगा। सारंग ने बताया कि संघ के सिविल विंग को सक्षम और सुदृढ़ बनाया जायेगा ताकि वह डिपाजिट वर्ग के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे सके। इससे संघ आर्थिक रूप से सक्षम होगा। उनका प्रयास होगा कि शासन के अन्य विभाग के निर्माण कार्य के साथ ही सांसद और विधायक-निधि के डिपाजिट वर्ग का काम संघ को मिले।
सारंग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ‘सबको मकान” के सपने को पूरा करने में भी आवास संघ महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। उन्होंने कहा कि नये सहकारिता एक्ट के अनुसार जिन हाउसिंग सोसायटी ने निम्न आय वर्ग के लिये जो भूमि छोड़ी है, उस पर आवास संघ इन वर्गों के लिये मकान बनायेगा।
Follow @JansamacharNews