Kamal Nath

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दिया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (Kamal Nath) आज राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे दिया।

भोपाल में 20 मार्च,2020 को मध्याह्न बुलाये गए एक एक संवाददाता सम्मेलन में, (Kamal Nath)  ने राज्य के मुख्यमंत्री के पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि वह राज्यपाल लाल जी टंडन को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

मध्य प्रदेश में 22 विधायकों के इस्तीफे देने के बाद सदन में इस समय कुल विधायकों की संख्या 206 है। सहयोगी दलों के साथ कांग्रेस के पास 99 विधायक हैं और भाजपा के पास 107 विधायक हैं।

इसप्रकार वर्तमान में भाजपा के पास बहुमत से 3 विधायक ज्यादा हैं। इस समय विधानसभा में बहुमत का नया आँकड़ा 104 है।