भोपाल, 13 अगस्त (जस)। पूरे देश में 9 से 23 अगस्त तक आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर ‘याद रखो कुर्बानी” कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की राष्ट्रीय महत्व की इमारतों, मुख्य सार्वजनिक भवनों में 14, 15 और 16 अगस्त को की जाने वाली रोशनी तिरंगे के तीन रंगों में की जायेगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, कमिश्नर और कलेक्टर को निर्देश दिये हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। कार्यक्रम में पुलिस, एसएएफ, सीआईएसएफ, एनसीसी, जेल और होम गार्डस, स्काउट-गाइड्स एवं शौर्या दल की संयुक्त परेड होगी। मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री राज्य की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। इसके बाद पदक वितरण कार्यक्रम होगा।
मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रदेश के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को स्थल पर लाने की व्यवस्था भी की जायेगी। राजधानी के मुख्य समारोह में जिले के सम्मानित मीसाबंदियों को भी आमंत्रित किया गया है।
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रमों के अलावा राजधानी में सभी सार्वजनिक एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। भोपाल के शासकीय कार्यालयों में समारोह का प्रारंभ प्रात: 8 बजे के पहले होगा। विभाग प्रमुख/कार्यालय प्रमुख अपने विभाग के शासकीय सेवकों को एकत्रित कर कार्यालय-स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और राष्ट्रीय-गान गाया जायेगा।
शिक्षण संस्थाओं में समारोह सुबह 8 बजे या उसके पहले होगा। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही राष्ट्रीय-गान का सामूहिक गायन होगा। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
इस अवसर पर होने वाले विभिन्न समारोह में ध्वनि-विस्तारक यंत्र के जरिये बजाये जाने वाले गानों के रिकार्ड का चयन सुरुचिपूर्ण तथा समयोचित हो, इसका ध्यान रखने के निर्देश दिये गये हैं। शाम को रवीन्द्र भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
Follow @JansamacharNews