भोपाल, 30 अगस्त | बिहार की तरह मध्य प्रदेश को भी नशामुक्त राज्य बनाने की मांग को लेकर 16 सितम्बर से राज्यव्यापी नशा मुक्त मध्य प्रदेश यात्रा निकाली जाएगी, इस यात्रा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़वानी से रवाना करेंगे। नशामुक्त भारत आंदोलन के संयोजक डॉ. सुनीलम ने मंगलवार को संवाददाताओं से के साथ बातचीत में कहा कि राज्य में नशाबंदी कानून लागू करने की मांग को लेकर 16 सितंबर से बड़वानी से नशामुक्त मध्य प्रदेश यात्रा शुरू होगी। यह यात्रा राज्य के 24 जिलों से होती हुई, 28 सितंबर को कटनी में संपन्न होगी।
उन्होंने आगे कहा कि नशामुक्त मध्य प्रदेश यात्रा को लेकर गांधीवादी दयाराम नामदेव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में तय किया गया है कि राज्य के हर जिले में पांच हजार सदस्य बनाए जाएंगे और हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
डॉ. सुनीलम के मुताबिक, गांधी जयंती दो अक्टूबर से नशामुक्ति के लिए राष्ट्रीय यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर 12 अक्टूबर को भोपाल में समाप्त होगी। इस यात्रा की तैयारियों की भी बैठक में समीक्षा की गई। इसके लिए एक आयोजन समिति भी बनाई गई है।
डॉ. सुनीलम ने कहा कि प्रदेशव्यापी यात्रा से पहले एक सितंबर से जिला स्तर पर यात्राएं निकाली जाएंगी। इसमें छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी प्रदेश संयोजक अधिवक्ता अनुराधा भार्गव को सौंपी गई है।–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews