लखनऊ, 19 मार्च । भारतीय जनता पार्टी ने गोरक्षनाथ मठ के महंत योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश की कमान सौंपदी । रविवार को उन्होंने लगभग 2:20 बजे दोपहर पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्री और अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
आदित्यनाथ हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक हैं और गोरखपुर से पांच बार लगातार सांसद निर्वाचित होते आ रहे हैं।
टीवी फोटो
लव जेहाद और धर्मातरण को लेकर खुलकर बयान देने वाले आदित्यनाथ के हाथों एक ऐसे राज्य की सत्ता सौंपी गई हैए जहां मुस्लिम आबादी अच्छी संख्या में है।
आदित्यनाथ 1998 में 26 वर्ष की आयु में पहली बार सांसद चुने जाने के बाद से ही लगातार हिन्दू धर्म के संरक्षण के बारे में खुलकर अपने विचार व्यक्त करते रहे हैं।
Follow @JansamacharNews