कोलकता, 28 जुलाई| मशहूर लेखिका और दलितों-आदिवासियों के अधिकारों के लिए काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को कोलकता के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 90 वर्ष की थीं। रैमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता लेखिका के बेटे का देहांत दो साल पहले हो गया था और तब से वह खिन्न रहने लगी थीं।
उपन्यास ‘हजार चौरासी की मां’ की लेखिका की देखभाल कर रहे एक डॉक्टर ने बताया, “उन्हें दिल का दौरा पड़ा और किडनी सहित उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिस कारण अपराह्न् 3.16 बजे उनका निधन हो गया।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews