मुंबई, 12 अगस्त | आगामी फिल्म ‘एम.एस.धौनी : द अनटोल्ट स्टोरी’ में भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी के जीवन को दर्शाया जाएगा, लेकिन क्रिकेट खिलाड़ी का कहना है कि वह स्वयं को फिल्म में नायक के रूप में नहीं दर्शाना चाहते। धौनी से जब फिल्म को लेकर किसी प्रकार की घबराहट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं, क्योंकि मुझे इसे बनाने वाले सदस्यों पर गर्व है। मैंने नीरज पांडे की फिल्में देखी है और जिस प्रकार से वह स्क्रीन पर चीजों को दर्शाते हैं, वह बहुत अच्छा है।”
भारत के क्रिकेट खिलाड़ी ने कहा कि वह तथा फिल्म की पूरी टीम इस बात को लेकर निश्चित थी कि उन्हें ऐसी फिल्म नहीं बनानी, जिसमें धौनी को नायक के रूप में दर्शाया जाए।
सुशांत अभिनीत फिल्म ‘एम.एस.धौनी : द अनटोल्ट स्टोरी’ के धौनी सह-निर्माता हैं।
धौनी ने कहा, “लोग इस फिल्म से आसानी से खुद को जोड़ पाएंगे। क्रिकेट इसका हिस्सा है। यह फिल्म क्रिकेट से अधिक मानवीय भावनाओं के बारे में है। नीरज बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं।”
भारतीय दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी ने गुरुवार को अपने जीवन पर बनी फिल्म ‘एम.एस.धौनी : द अनटोल्ट स्टोरी’ का ट्रेलर लांच किया।
सुशांत अभिनीत और नीरज निर्देशित फिल्म 30 सितम्बर को रिलीज होगी। इसमें भूमिका चावला, अनुपम खेर, राजेश शर्मा और कियारा आडवाणी भी हैं। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews