लॉस एंजेलिस, 27 फरवरी | अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित 89वें अकादमी पुरस्कारों के दौरान गलती से ‘ला ला लैंड’ को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया, लेकिन बाद में प्रस्तोता ने अपनी गलती सुधारते हुए ‘मूनलाइट’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्तोता वॉरेन बीटी और फाये डुनावे ने गलती ने ‘ला ला लैंड’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया, जिसके बाद फिल्म की कास्ट पुरस्कार लेने मंच पर पहुंची और उन्होंने इस जीत पर संबोधित करना शुरू किया, लेकिन जल्द ही शो के मेजबान ने उन्हें रोककर बताया गया कि ‘मूनलाइट’ असल विजेता है।
फोटो : लॉस एंजेलिस के हॉलीवुड में 89वें अकादमी पुरस्कार की तैयारियों के दौरान ऑस्कर की प्रतिमाएं। (फोटो: सिन्हुआ/आईएएनएस)
प्रस्तोता जिमी किमेल ने ‘ला ला लैंड’ की टीम से कहा, “जो कुछ हुआ, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं आपको भविष्य में ऑस्कर जीतते देखना पसंद करूंगा।”
इसके बाद बीटी ने माइक लेकर इस गलती पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उसने गलती से ‘ला ला लैंड’ का नाम घोषित कर दिया, क्योंकि उन्हें जो लिफाफा दिया गया था, उस पर ‘एमा स्टोन, ला ला लैंड’ लिखा था। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews