नई दिल्ली, 30 जनवरी | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उद्योगपति विजय माल्या को कर्ज दिलाने में मदद की। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने माल्या द्वारा मनमोहन को लिखे पत्र का जिक्र करते हुए कहा, “मनमोहन सिंह के आग्रह पर किंगफिशर एयरलाइंस को राहत पैकेज दिया गया।”
पात्रा ने माल्या द्वारा मनमोहन को लिखे पत्रों को पढ़ते हुए कहा, “सिर्फ इतना ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री के कहने पर आयकर विभाग ने माल्या के साथ नरमी बरती और उनके खातों को फ्रीज नहीं किया।”
पात्रा ने कहा, “अक्सर यह प्रश्न पूछा जाता है कि माल्या की कंपनी की इतनी खराब रेटिंग के बावजूद उसे 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज क्यों दिया गया। उनके खाते सही नहीं थे। क्या कोई पीछे से यह सब करवा रहा था।”
उन्होंने कहा, “हमारे पास कुछ ईमेल और पत्र हैं, जो इन हाथों को बेनकाब करेंगे। हर बार पूर्व प्रधानमंत्री की संलिप्तता नजर आती है।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews