नई दिल्ली, 26 मई (जनसमा)। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि आकाशवाणी से प्रसारित ‘मन की बात’ एक लोकप्रिय कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों से सीधा संवाद करते रहते हैं।
अंसारी राष्ट्रपति भवन में आयोजित दो पुस्तको, राजेश जैन की ‘मन की बात : अ सोशल रेवोल्यूशन ऑन रेडियो’ और उदय मूहुकर की ‘मार्चिंग विद अ बिलियन’ के विमोचन के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, केन्द्रीय वित्त, कॉरपोरेट मामले और रक्षा मंत्री अरुण जेटली तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम रेडियो का एक पारम्पारिक माध्यम है और यह संचार की संपूर्ण प्रौद्योगिकियों – टेलीविजन से लेकर इंटरनेट, सोशल मीडिया से लेकर मोबाइल फोन तक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ लोगों से सीधा संवाद करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
Follow @JansamacharNews