मुंबई, 30 जनवरी | रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में आम आदमी के तौर पर एंट्री करने वाले नोएडा के मनवीर गुर्जर ने रविवार को शो जीत लिया।
फाइल फोटो :बिग बॉस सीज़न 10 के प्रतियोगी मनु पंजाबी ,विजेता मनवीर गुर्जर और तीसरे स्थान पर रही लोपमुद्रा राउत –आईएएनएस
मनवीर ने शो जीतने के बाद आईएएनएस को बताया, “मैंने यह शो जीतने की कल्पना नहीं की थी क्योंकि बहुत सारे सेलेब्रिटी और प्रभावशाली लोग थे। मेरी रणनीति शो में किसी से प्रभावित होने की नहीं रही और मैंने शो में अपनी खुद की छवि बनाई। यह मेरी ईमानदारी की वजह से हो सके और मैंने अपनी वास्तविकता लोगों के सामने पेश की।”
मनवीर को शो जीतने पर ईमान के तौर पर 40 लाख रुपये की धनराशि और ट्राफी दी गई।
बानी जे फर्स्ट रनरअप जबकि लोपामुद्रा राउत सेकंड रनरअप रही जबकि इससे पहले ही शो जीतने के प्रबल दावेदार माने जाने वालों में से एक मनु पंजाबी ने 10 लाख रुपये की धनराशि लेकर शो छोड़ने का फैसला किया। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews