Many areas in Kolkata submerged, embankment of Raimangal river damaged

कोलकाता में कई इलाके जलमग्न, रायमंगल नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त

कोलकाता, 27 मई। चक्रवात रेमल #CycloneRemal के कारण पश्चिमबंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में रायमंगल नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त होगया है। राज्य का सिंचाई विभाग इसे ठीक करने के लिए काम कर रहा है।

चक्रवात के कारण कोलकाता में बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। यहाँ 15 सेमी बारिश हुई है। वहीँ एनडीआरएफ की टीमें स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही हैं और बचाव के काम में लगी हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और इसके तटीय इलाकों में बुनियादी ढांचे और संपत्ति को व्यापक नुकसान हुआ है। कई इलाकों में फूस की झोपड़ियों की छतें उड़ गईं, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे कलकत्ता सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में महत्वपूर्ण व्यवधान उत्पन्न हुआ है।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार सुंदरवन के गोसाबा इलाके में मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया।

पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवात के टकराने से पहले संवेदनशील इलाकों से एक लाख से अधिक लोगों को निकाला था। जानकारों का कहना है कि सरकार के इस कदम से लोगों की जान तो बच गई, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है।

राज्य भर में तैनात 14 बचाव दल अब स्थानीय एजेंसियों के साथ बहाली कार्य में लगे हुए हैं।

बंगाल की खाड़ी से आये समुद्री तूफान ‘रेमल’ के कारण झारखण्ड के कोल्हान और संताल परगना में सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है।

चक्रवात रेमल से पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में तूफान और भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।